रिजवी बोले- बाबरी मस्जिद पर शिया समाज की दावेदारी, सुन्नी मुसलमानों का इससे कोई संबंध नहीं

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 09:34 AM (IST)

सहारनपुरः शिया वक्‍फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अयोध्या विवाद को लेकर बयान दिया है, जिससे देवबंदी उलेमाओं ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल रिजवी ने कहा कि बाबरी मस्जिद पर शिया समाज की दावेदारी है। इसका सुन्नी मुसलमानों से कोई संबंध नहीं है।

रिजवी के इस बयान पर देवबंदी उलेमाओं ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वसीम रिजवी ऐसे बयान न सिर्फ अपनी कुंजी को बचाने के लिए दे रहे हैं, बल्कि फिर्खापरस्त ताकतों के दवाब में आकर कर रहे हैं। देवबंद इस्लामिक एकेडमी के डायरेक्टर मौलाना मेहंदी हसन ऐनी कासमी देवबंद कोतवाली में वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी है।

उन्होंने कहा कि रिजवी जैसे लोग अपने ही समाज से दुत्कारे जा चुके हैं। हिन्दुस्तान के मुसलमानों को देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। न्यायालय जो भी फैसला सुनाएगा, वह देश के हर मुसलमान को कबूल होगा। मंदिर मस्जिद का यह मामला जब अदालत में चल रहा है, तो ऐसे में सीधे बयानबाजी करने का कोई मतलब नहीं है। 

Punjab Kesari