पोलियो ड्रॉप से बिगड़ी 2 बच्चों की हालत, एक की मौत तो दूसरा अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 10:38 AM (IST)

रामपुरः यूपी के रामपुर में 2 बच्चों की पोलियो ड्रॉप पीने से हालत खराब हो गई। जिसमें से एक बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना का पता चलते ही स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक मामला रामपुर की तहसील स्वार के थाना मिलक खानम क्षेत्र में कुंवरपुर नानकार गांव का है। यहां पोलियो की दवाई पिलाने पहुंची टीम ने यहां के निवासी जलीस के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। दवा पिलाने के बाद दोनों बच्चों की हालत खराब होने लगी। 8 महीने के बच्चे को जब अस्पताल ले जा रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद 4 साल के दूसरे बच्चे की भी तबियत बिगड़ी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

वहीं पोलियो दवाई पिलाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने पर माता-पिता ने पोलियो टीम को संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। हम वेक्सीन की जांच करा रहे हैं। 

Punjab Kesari