बारावफात पर जुलूस निकालने के दौरान 2 पक्षों में संघर्ष, इलाका छावनी में तब्दील

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 03:59 PM (IST)

कानपुरः कानपुर में बारावफात पर ईद-ए-मिलाद के जुलूस निकलने के दौरान 2 पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया। हालात को काबू करने पहुंची पुलिस को भी बवाल करने वालों ने नहीं बख्शा और उनपर पथराव कर दिया। स्थिति पर अनियंत्रण देखते हुए पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात की गई।

मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सैय्यद नगर इलाके का है। यहां बारावफात का जलूस निकालने को लेकर 2 पक्ष आमने सामने आ गए। जलूस का रास्ता बदलने के कारण एक पक्ष ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में बवाल हो गया। बवाल इतना बढ़ा की दोनों पक्षों की तरफ से पथराव होने लगा। जिसमें कई लोग घायल हो गए। स्थिति को कंट्रोल करने पहुंची पुलिस को बवाल करने वाले लोगों ने नहीं बख्शा। उनपर भी जमकर पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जिसके चलते पुलिस समेत पीएसी बल को मौके पर तैनात किया गया। पुलिस ने बवाल करने वाले एक दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने वरिष्ठ लोगों के सहयोग से स्थिति को कंट्रोल तो कर लिया है, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। 

Tamanna Bhardwaj