किसानों को भ्रमित करना विपक्ष की एक चाल हैः BJP विधायक

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 07:31 PM (IST)

झांसी: कृषि कानून को लेकर हो रहे देशव्यापी आंदोलन को उत्तर प्रदेश के झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने मुद्दा विहीन विपक्ष की किसानों को भ्रमित करने की एक चाल बताया है। किसान विरोध को लेकर बातचीत में शर्मा ने कहा कि एक ओर ऐसा विपक्ष है जिसके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी बिना वोटो बैंक की राजनीति किये जनहित और किसान हित से जुड़े मुद्दों पर पूरी तरह से लगे हुए हैं। किसान की आय को दोगुना करने का हमारी सरकार का लक्ष्य है और यह काम पुराने ढर्रे पर चलकर नहीं हो सकता है। इसके लिए कृषि व्यवस्था में आमूलचून परिवर्तन करना होगा जिस तरह से हमनें शिक्षा के क्षेत्र में किया है उसी तरह कृषि के क्षेत्र में भी करना होगा। किसान के हित का यह कानून है ।

विपक्षी दलों के नेता केवल किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं लेकिन आने वाले समय में जब किसान इस कानून को जानेगा और समझेगा तो विपक्षी नेताओं की दुकान खुद ब खुद ही बंद हो जायेगी। जहां तक इस मामले में किसानों को सही जानकारी मुहैया कराने की बात है तो केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस पर पूरे देश के किसानों से बात की थी और वहां आये किसी किसान ने नये कानून का विरोध नहीं किया। विरोध करने वालों में अधिकतर उन किसान संगठनों से जुड़े लोग हैं जो अलग अलग दल की सोच के समर्थक हैं। यह राजनीतिक दल ही अपनी सोच के समर्थक किसान संगठनों को गुमराह कर रहे हैं और उन संगठनों के लोग अपने से जुड़े किसानों को भ्रामक जानकारियां देकर बरगला रहे हैं। इस तरह से विपक्षी दल यह दिखाने का काम कर रहे हैं कि सभी किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है।                     

 

Moulshree Tripathi