कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सरकार के संरक्षण में अपराध होने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 06:39 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरूवार को राज्य की भाजपा सरकार के संरक्षण में अपराध होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही। लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि राज्य में बदमाश या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री की बात सही है, तो प्रदेश में आए दिन होने वाली लूट, हत्या, बलात्कार, अपहरण की घटनाओं को कौन अंजाम दे रहा है। ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में गौरव चंदेल के परिजनों से मिलने पहुंचे लल्लू ने यह बात कही। चंदेल की सोमवार को बदमाशों ने हत्या कर दी थी। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से मांग की कि मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता के रूप में 25 लाख रुपये तथा सरकारी नौकरी दी जाए ताकि वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि दो दिन में चंदेल की हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय तथा थाने का घेराव करेंगे। 

Tamanna Bhardwaj