समाज को बांटने का काम कर रहे कांग्रेस और उसका ''टूलकिट गैंग'': केशव प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 08:10 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसका 'टूलकिट गैंग' अपने खतरनाक राजनीतिक मंसूबे साधने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर समाज को बांटने का काम कर रहा है। उपमुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफ़ा मांगने और चौपाल लगाने का ढोंग करने वाले कांग्रेस नेताओं को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। उन्होंने दावा किया, "बाबा साहेब आंबेडकर की हमेशा सामाजिक और राजनीतिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता आज वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब के अपने होने का ढोंग कर रहे हैं।''

केशव मौर्य ने लगाए ये आरोप 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ''नेहरू परिवार के नेता अब तक गांधी उपनाम बेचते रहे और अब जबकि उससे बात नहीं बन रही तो बाबा साहेब की तरह नीले कपड़े पहनकर उनके सपनों को बेचने का नाटक कर रहे हैं।" मौर्य ने आरोप लगाया, "अपनी विभाजनकारी, द्वेषपूर्ण राजनीति को बल देने और चुनावों में मिल रही हार से हताश कांग्रेस के नेताओं ने लोकतंत्र के मंदिर को भी नहीं छोड़ा और उसको भी अपनी साजिश का केंद्र बना दिया। (विपक्ष के नेता) राहुल गांधी और उनके नेताओं के द्वारा किया गया ये कृत निंदनीय है।"

''जनता के बीच उन्माद पैदा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है कांग्रेस'' 
केशव मौर्य ने कहा “जिन्होंने जीवन भर बाबा साहब का अपमान किया, बाबा साहब के सिद्धांतों को दरकिनार किया, जब तक सत्ता में रहे तब तक बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया और आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं, वो लोग आज बाबा साहब के नाम पर भ्रांति फैलाना चाहते हैं।” उन्होंने दावा करते हुए कहा, "राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के पूरे बयान में से एक छोटे ‘एडिटेड वीडियो' को पेश किया गया, ये साजिश नहीं तो क्या है?" उन्होंने आरोप लगाया “चुनावों में मिली हार से कांग्रेस इतनी बौखला गई है कि वो जनता के बीच उन्माद पैदा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।” 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static