LokSabha Elections 2019: वाराणसी में EVM की निगरानी कर रहे कांग्रेस और SP कार्यकर्ता

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 12:03 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के कई लोकसभा क्षेत्रों में ईवीएम सुरक्षित रखने को लेकर उठे विवाद के बाद वाराणसी में कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने भी निगरानी शुरू कर दी है।

सपा जिला अध्यक्ष डॉ. पीयूष यादव ने कहा कि चंदौली, गाजीपुर और डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्रों के ईवीएम की सुरक्षा पर उठे सवाल से चिंतित होकर पार्टी ने निगरानी करने का फैसला लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह की खबरें तीनों लोकसभा क्षेत्रों से आ रही हैं, उससे मशीनों के डाटा में छेड़छाड़ का संदेह होना स्वभाविक है।

कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि चुनाव आयोग पर जिस प्रकार से सत्ताधारी बीजेपी नेताओं के इशारे पर काम करने के कई आरोप समाने आए हैं, उससे ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ या उसे बदले जाने की आशंका हर किसी को हो रही है। इसी वजह से कार्यकर्ता निगरानी कर रहे हैं।

Deepika Rajput