स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे पर कांग्रेस का हमला, कहा-सांसद बनने के बाद जनता के लिए कुछ नहीं किया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 04:11 PM (IST)

अमेठी: अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर हैं। इससे पहले कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने स्मृति ईरानी पर हमला बोल दिया है। दीपक सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जब भी अमेठी आते थे किसी न किसी विकास योजना का शुभारंभ करने आते थे, या फिर किसी शुरू हुई योजना का शुभारंभ करने आते थे। दुख इस बात का है कि वर्तमान अमेठी की सांसद अमेठी में राजनीतिक पर्यटन करने और खबर बनाने आती हैं। अमेठी में इनके द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं आ सकी है जिसका वर्णन किया जा सके। राहुल गांधी द्वारा जो सड़कें अमेठी में बनवाई गई हैं उसमें गड्ढे पड़ गए हैं। सांसद महोदया गड्ढे तक नहीं भरवा पाई हैं। 

दीपक सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी इसलिए अमेठी आ रही हैं क्योंकि उनको पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर जाना है जहां भारत सरकार के सारे मंत्री भेजे जा रहे हैं। बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग कहीं ये ना पूछने लगें कि आप अपने संसदीय क्षेत्र 1 वर्ष से क्यों नहीं गई। वहां के लोग आपके पोस्टर लगाये थे, आपको वोट दिए थे या वाराणसी जैसे हाल हो जाए इसी के डर से खाना पूर्ति मात्र करने आई होंगी। दीपक सिंह ने यह भी कहा कि ईरानी जी अपने डेढ़ वर्ष के कार्य काल में अमेठी कितने दिन व घण्टे बिताए उसका आंकड़ा दिया है। स्मृति ईरानी अभी तक कुल 10 घंटा ही अमेठी में रही हैं। आज जितने घंटे रहेंगी जोड़कर शाम तक बता दूंगा। 
 

Ajay kumar