कांग्रेस-बीजेपी में फिर से पोस्टर वार, एक दूसरे पर किए कटाक्ष

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 12:00 PM (IST)

कानपुरः गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कानपुर में बीजेपी और कांग्रेस में पोस्टर वार छिड़ गया है। आलम यह है बीजेपी समर्थकों ने शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू की उपाधि देते हुए होर्डिंग लगाईं है। वहीं कांग्रेसियों ने भी ईवीएम पर टिप्पणी करते हुए होर्डिंग टांग दी है, जिसमें बीजेपी की जीत का श्रेय ईवीएम मशीन की सेटिंग को दिया गया है।

बता दें बीजेपी और कोंग्रेसियों में हमेशा से चला आ रहा पोस्टर वार एक बार फिर गुजरात चुनाव के बाद गरमा गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात चुनाव की हार का ठीकरा फोड़ते हुए पप्पू की उपाधि देकर मखौल उड़ाया था।

वहीं गुरुवार को कांग्रेसियों ने गुजरात चुनाव में जीत का श्रेय बीजेपी नेताओं को न देकर ईवीएम मशीन को देते हुए करारा तंज कसा। इसके साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जहां-जहां चुनावों में ईवीएम से मतदान हुआ है, वहां-वहां बीजेपी की जीत हुई।