काशी, मथुरा में मंदिर बनाने का आह्वान करने वाले मंत्री को गिरफ्तार किया जाए: कांग्रेस

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 09:22 AM (IST)

बेंगलुरु/लखनऊः कांग्रेस पार्टी ने बृहस्पतिवार को मांग की है कि काशी और मथुरा में मंदिर बनाने का आह्वान करने वाले कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बता दें कि ईश्वरप्पा ने कहा था कि काशी (काशी विश्वनाथ) और मथुरा (श्रीकृष्ण जन्मभूमि) को मुक्त कराने के बाद वहां भव्य मंदिर बनाए जाएंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने पर ईश्वरप्पा ने काशी और मथुरा में मंदिर बनाने संबंधी बयान दिया था। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी के शिवकुमार ने बल्लारी में आज संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कारसेवकों से वैसा ही (अयोध्या जैसा) आंदोलन चलाने का आह्वान कर मंत्री समाज में शांति में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए और मुख्यमंत्री को उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।'' राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ईश्वरप्पा ने बुधवार को कहा था कि उनका मानना है कि ‘‘आज नहीं तो कल मथुरा और काशी के मंदिरों को मुक्त कराया जाएगा और वहां विशाल मंदिर बनाए जाएंगे। वहां से मस्जिदें हटाई जानी चाहिए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static