मंच से कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद यादव ने 'वोट' के साथ मांगे 'नोट', बना चर्चा का विषय

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 11:57 AM (IST)

संतकबीरनगरः संतकबीरनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व सांसद भालचंद यादव उस वक्त चर्चा का विषय बन गए जब वह मंच से वोट के साथ-साथ नोट भी मांगने लग गए। भालचंद यादव ने मंच से ही कहा कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए रुपए नहीं है। उन्‍होंने भीड़ में उपस्थित कार्यकर्ताओं से वोट मांगे और नोटों की गड्डियां लेना शुरू कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि दो बार सांसद रहने के बाद भी मेरे पास कुछ नहीं है. जो कुछ था वह जनता के बीच खर्च कर दिया। उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है। उन्होंने जनसभा में लोगों से एक वोट के साथ 10 नोट देने की अपील की और अपनी झोली फैला दी। उनके समर्थकों ने भरी सभा में उन्‍हें नोट देना शुरू कर दिया।

बता दें कि संतकबीरनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भालचंद यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।


 

Tamanna Bhardwaj