कांग्रेस का आरोप- महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में पुलिस की कार्यशैली बेहद लचर

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 10:57 AM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस ने उत्‍तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बदायूं समेत हाल में राज्‍य के विभिन्‍न जिलों में ऐसे जितने भी अपराध हुए हैं उनमें पुलिस की कार्यप्रणाली बेहद लचर रही है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने कहा, ‘‘पिछले 4 वर्षों में महिलाओं के प्रति अपराध में लगातार वृद्धि हुई और इस वर्ष के शुरूआती आठ दिनों में होने वाले महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या चौंकाने वाली है। उससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली है इन सभी मामलों में पुलिस की लापरवाही और योगी सरकार की कानून व्यवस्था।'' 

बदायूं में एक मंदिर में पूजा करने गई महिला के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म और हत्‍या का हवाला देते हुए ललन कुमार ने आरोप लगाया कि ''योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली सरकार ने हाथरस मामले से कोई शिक्षा नहीं ली और उस मामले की तरह इसे भी उलझाने और ख़त्म कर देने का पुलिस का षड्यंत्र नाकामयाब रहा।'' उन्‍होंने कहा कि न जाने क्यों हर बार पुलिस अपराधियों को बचाने लगती है। 

ललन कुमार ने कहा, ‘‘इन सभी बातों को जानते हुए जब योगी जी से महिला सुरक्षा एवं मिशन शक्ति से जुड़े दावे जो भी सुनेगा उनको गुस्सा आएगा। मुख्यमंत्री सोशल मीडिया के ज़रिये इन मुद्दों पर झूठ परोसते हैं।'' उन्‍होंने कहा, ‘‘ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना ही इन समस्याओं का समाधान है। आने वाले 2022 में यहां की जनता इस सरकार को जवाब देगी।''


 

Tamanna Bhardwaj