दूर तक नजर नहीं आ रही कांग्रेस के सत्ता में आने की संभावना: अनुप्रिया

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2016 - 05:25 PM (IST)

मिर्जापुर(बृज मौर्या): केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से शनिवार को मेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मेमो ट्रेन प्रतिदिन इलाहाबाद से मुगलसराय वाया मिर्जापुर होते हुए चलेगी। यात्रियों की मांग को देखते हुए त्रिवेणी ट्रेन का भी टाईम चेंज किया गया है। अब वह पहले आएगी जिससे यात्री राजधानी लखनऊ आसानी से जा सकता है। 
 
इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस यूपी सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शीला का उत्तर प्रदेश में कोई इतिहास नहीं है। सीएम बनने के लिए किसी को भी प्रदेश की पृष्ठिभूमि से जुड़ा हुआ होना चाहिए जो उनके पास नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि शीला टैंकर घोटाले का दाग अपने दामन पर लगाकर यूपी आ रही हैं। कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में सत्ता के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ेगा। उन्हें कांग्रेस के सत्ता में आने की संभावना दूर-दूर तक नहीं देख रही है। वहीं अपना दल में चल रहे घमासान पर उन्होंने साफ किया कि आने वाले समय में बीजेपी और अपना दल मजबूती से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।