‘कांग्रेस ने देश को आजादी नहीं बल्कि विभाजन का दर्द दिया’

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 03:50 PM (IST)

भदोही(उप्र): राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संपर्क प्रमुख एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नेता इंद्रेश कुमार ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने देश को आजादी नहीं बल्कि उसके विभाजन का दर्द दिया है और बंटवारे के बाद राज करके भारत को ‘गंदा’ कर दिया। इंद्रेश ने एक कार्यक्रम में कहा कि वर्ष 1947 में अंग्रेजों ने ‘डॉक्यूमैंट ऑफ फ्रीडम’ नहीं बल्कि ‘डॉक्यूमैंट ऑफ पार्टीशन’ पेश किया था जिस पर मोहम्मद अली जिन्ना ने हस्ताक्षर कर दिए, मगर सवाल यह है कि जवाहर लाल नेहरू ने दस्तख्त क्यों किए?

उन्होंने कहा कि सच यह है कि नेहरू ने हस्ताक्षर करके मुल्क को विभाजन दिया है। मगर 70 साल से यह झूठ बोला जा रहा है कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई है। जब लाल किले से आजादी का जश्न मनाया जा रहा था तो उसमें आजादी में शहीद हुए लोगों में से किसी भी परिवार के सदस्य को नहीं बुलाया गया था। यही कारण है कि उस जश्न में महात्मा गांधी, विनोबा भावे, भीमराव अंबेदकर, आचार्य कृपलानी और हसरत मोहानी शामिल नहीं हुए थे। इंद्रेश ने कहा कि फिर भी हमने मान लिया कि चलो आजादी मिल गई लेकिन कई दशकों तक राज करने वाली भ्रष्टाचार में डूबी हुई कांग्रेस पार्टी ने एक ‘गंदा भारत’ दिया।

Anil Kapoor