विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, प्रियंका 14 जुलाई से करेंगी ‘मिशन यूपी'' का आगाज

punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 08:25 PM (IST)

नयी दिल्ली/लखनऊः  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 14 जुलाई से ‘मिशन यूपी' का आगाज करेंगी और इसके तहत वह राज्य का दौरा करेंगी और पार्टी नेताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगी। सूत्रों ने बताया कि उनका उत्तर प्रदेश प्रवास 14 जुलाई से आरंभ होगा और यह दो या तीन दिनों का होगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश के उनके दौरे सतत रूप से चलते रहेंगे।

कांग्रेस के एक नेता के अनुसार ‘‘14 जुलाई से प्रियंका मिशन यूपी की शुरुआत कर रही हैं। वह नेताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगी। उम्मीदवारों को लेकर भी बातचीत होगी। उनके इस दौरे से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का नया संचार होगा।'' इधर, प्रियंका ने आज उत्तर प्रदेश से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सलाहकार परिषद् और रणनीतिक समूह की इस डिजिटल बैठक में प्रियंका ने महंगाई, पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा, महिलाओं के खिलाफ अपराध और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। आधिकारिक बयान के मुताबिक, बैठक में यह फैसला किया गया कि महंगाई, बेरोजगारी एवं ‘जंगलराज' के खिलाफ उप्र कांग्रेस सड़कों पर और मजबूती से उतरेगी।

Content Writer

Moulshree Tripathi