कांग्रेस संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने का बना रही है माहौल:नकवी

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2016 - 05:51 PM (IST)

नकवी: केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण और ससंदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर संसद के बजट सत्र को भी बाधित करने का अभी से माहौल बनाने का आरोप लगाया है। नकवी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि संसद का बजट सत्र आ रहा है, इसलिए कांग्रेस ने कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के लिए अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाकर पिछले दोनों सत्र भी हंगामे की भेट चढ़ गए कांग्रेस ने लगभग 132 घंटो का समय और 200 करोड़ से ज्यादा की जनता की कमाई को पानी में बहाया। आल इण्डिया इत्तेहादुल मुस्लमीन के अध्यक्ष और सांसद मौलाना असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला और कहा कि उनका कोई जनाधार नहीं है। वह केवल प्रदेश का माहौल खराब कर रहे है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला न्यायालय में है। न्यायालय के आदेश या आम सहमति से यह मुद्दा तय होगा।