कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने धारा 370 का किया स्वागत, अपनी पार्टी को दी ये नसीहत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 11:02 AM (IST)

लखनऊः कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने मोदी सरकार के धारा 370 और 35A हटाने के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी को जनता के मूड को देखकर कोई स्टैंड लेने की सलाह भी दी है।

दरअसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी हिंदी विभाग के अध्यक्ष अनिल शास्त्री ने ट्वीट कर लिखा कि 'हमें धारा 370 के निरसन का समर्थन करना चाहिए क्योंकि यह जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ पूरी तरह से एकीकृत करने की अनुमति देता है और देश और राज्य के लिए सही है। बेहतर होता कि भाजपा सरकार द्वारा इसके निरसन के लिए अधिक सहयोगी और परामर्शी दृष्टिकोण अपनाया जाता।' साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि 'कांग्रेस को लोगों के मूड को समझना होगा और फिर एक स्टैंड लेना होगा। इस मुद्दे पर लोग पूरी तरह से सरकार के साथ हैं। हमने मंडल और यूपी और बिहार को खो दिया और भारत को खोने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए।

अनिल शास्त्री का कहना है कि केंद्र सरकार ने किसी लोकतंत्र पार्टी या संगठन से विचार विमर्श किए बिना ये फैसला किया है ये गलत है, लेकिन कोई कहे कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये कदम केंद्र सरकार ने उठाया है तो बिल्कुल गलत ये फैसला मोदी सरकार ने  देशहित और जनता के हित में किया है। गौरतलब है कि इससे पहले रायबरेली की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और मध्य प्रदेश के तेज तर्रार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी धारा 370 के लिए मोदी सरकार का समर्थन किया था।

 

 

 

Ruby