अलीगढ़ मुठभेड़ कांड: कांग्रेस नेता ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 11:14 AM (IST)

अलीगढ़ः अलीगढ़ के पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी बृजेन्द्र सिंह ने हरदुआगंज क्षेत्र में पिछले सप्ताह दो ‘इनामी बदमाशों’ के कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले गुरुवार को अलीगढ़ में अल्पसंख्यक समुदाय के दो लोगों को पुलिस मुठभेड़ के नाम पर मार डाला गया। यह प्रदेश को अव्यवस्थित करने और देश में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने की सुनियोजित साजिश है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की उच्च न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश या सीबीआई से जांच कराई जाए। 

बता दें कि, 20 सितम्बर को हरदुआगंज थाना क्षेत्र के मछुआ गांव के पास पुलिस ने मुस्तकीम तथा नौशाद नामक इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया था। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में मारे गए नौशाद की मां शाहीन का कहना था कि उसका बेटा पेशे से मजदूर था। 

Deepika Rajput