एक्शन में मथुरा पुलिस, CM योगी को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 01:06 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर मथुरा आएंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए है। वहीं सीएम योगी के दौरे से पहले कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने किसानों की समस्याओं को लेकर योगी को काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था। इसे लेकर जिला पुलिस कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को हाउस अरेस्ट कर दिया है।  कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के तरफ निर्देश जारी किया गया था कि किसानों की समस्याओं जैसे, खाद, गन्ना भुगतान, को लेकर सीएम से मिला कर ज्ञापन देने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था। परंतु सरकार के इशारे पर मथुरा पुलिस ने तानाशाही रवैये अपनाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि आज सीएम योगी आज मथुरा में 196 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वहीं  विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र के साथ चेक वितरण करेंगे। बाद में एक जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसे लेकर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, श्रीकांत शर्मा, सांसद हेमा मालिनी समेत उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static