कांग्रेस नेता राज बब्बर की बढ़ी मुश्किलें: मतदान अधिकारी से मारपीट करने के मामले में मिली 2 साल कारावास की सजा

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 07:43 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एमपी/ एमएलए अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर को 1996 के चुनाव में एक मतदान अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में दो साल कैद की सजा सुनाई।

राज बब्बर को एक लोक सेवक के सरकारी कार्य में बाधा डालने और और तीन अन्य अपराधों के लिए दो साल कारावास की सजा सुनाई गई। एक मतदान अधिकारी ने यहां के वजीरगंज थाने में दो मई 1996 को चुनाव के दौरान बब्बर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उस समय राज बब्बर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे। अदालत ने उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने का दोषी ठहराया और 8,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया। फैसला सुनाए जाने के वक्त राज बब्बर अदालत में मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static