कांग्रेस नेता जीशान हैदर ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, प्रियंका गांधी वाड्रा का मांगा इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 01:58 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस नेता जीशान हैदर ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का भी इस्तीफा लेने की मांग की है। जीशान हैदर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को 403 सीट पर प्रत्याशी उतारने के बाद भी बुरी हार का जिम्मेदार माना है।
PunjabKesari
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जीशान ने सोनिया गांधी को पत्र में लिखा कि आपसे विनम्र निवेदन है कि उत्तर प्रदेश के प्रभारी के पद से प्रियंका गांधी को जल्द से जल्द पद मुक्त कर दिया जाए, क्योंकि मैं आपकी पेशोपेशी समझ सकता हूं। सिर्फ यूपी के प्रभारी की वजह से आप बाकी चारों प्रदेश जो हम हारे हैं, उनके प्रभारियों को ही नहीं बदल पा रही हैं, तो मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि पुत्री मोह में कांग्रेस में जो एक पंरपरा चली आ रही है, उसको ना खत्म करीए और जो जिम्मेवारी हैं उनको कम से कम एक एहसास हो कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभाई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static