कांग्रेस ने कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 05:04 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी।
PunjabKesari
प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘किसान आंदोलन में शहीद हुये सभी किसानों को आज कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी तथा कोषाध्यक्ष सतीश आजमानी समेत सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। शहीद किसानों को नमन।'' प्रदेश कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘काले कृषि कानून वापस लेने के बीच कुछ जरूरी सवाल हैं, जिनका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जरूर देना चाहिए। किसान विजय दिवस में शामिल होकर इन सवालों को मजबूती दीजिए, क्योंकि किसान मजबूत, तो देश मजबूत।''
PunjabKesari
इस ट्वीट के साथ काले रंग का एक पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने तीन काले कृषि कानून वापस लेने का किया ऐलान। सवाल जो लाजमी हैं। आंदोलन करते हुये जो किसान शहीद हुए उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा? किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर आखिर सरकार को क्या हासिल हुआ? किसानों को जो देशद्रोही और गददार ठहराया गया, उसे कैसे माफ किया जा सकता है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static