'4 जून के बाद जाने वाली है कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की नौकरी...' अमित शाह ने किया बड़ा दावा

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 03:26 PM (IST)

कुशीनगर: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि ''चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस की हार का ठीकरा पार्टी नेताओं राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर फूटेगा और उनकी नौकरी जाने वाली है।'' अमित शाह आज कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली करने पहुंचे। इस जनसभा को संबोधित कर उन्होंने वोट की अपील की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।

कांग्रेस की हार का ठीकरा खरगे साहब पर फूटेगाः अमित शाह  
अमित शाह ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव के बाद भी नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और कांग्रेस के लोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को दोष देंगे। उन्होंने कहा, ''चार जून को मोदी जी की, भाजपा की विजय निश्चित है। चार तारीख की दोपहर को आप देखना, राहुल बाबा के लोग प्रेस कांफ्रेंस करेंगे कि हम ईवीएम के कारण हार गए। हार का ठीकरा भाई-बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा) पर नहीं फूटेगा। यह ठीकरा खरगे साहब पर फूटेगा और उनकी नौकरी जाने वाली है।''

यह भी पढ़ेंः 'कांग्रेस सबका हक छीनना चाहती है...', सोनभद्र में बोले योगी आदित्यनाथ
आप लोगों को 400 पार कराना हैः अमित शाह
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ''छह चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। मेरे पास पांच चरण का आंकड़ा है। पांच चरण में मोदी 310 सीटें जीत चुके हैं। छठा चरण हो गया है। अब सातवां होने वाला है। आप लोगों को 400 पार कराना है।'' उन्होंने दावा किया, ''मैं चार तारीख का परिणाम बताता हूं। राहुल बाबा, आपकी पार्टी को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी और अखिलेश बाबू (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव) आपके प्रति सहानुभूति से मैं बात करूं तो आपकी चार सीटें भी नहीं आ रही हैं।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static