कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, नाराज कार्यकर्ताओं ने ऑफिस का किया घेराव

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 02:09 PM (IST)

लखनऊ: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज ED की पूछताछ करेगी जिससे नाराज कांग्रेसियों ने राजधानी लखनऊ में ED के दफ्तर का घेराव किया है। वहीं कांग्रेस के घेराव के ऐलान के बाद ईडी ऑफिस के पास भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।  कांग्रेस के नेताओं को आरोप है कि भाजपा सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबा रही है। फर्जी तरीके से ईडी और सीबीआई प्रयोग कर रही है।

PunjabKesari

कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब ऑफिस में पूछताछ चलेगी तब तक कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी रहेगा। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े मामले को लेकर राहुल गांधी से ईडी भी पूछताछ कर चुकी है। वहीं आज इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static