कांग्रेस ने घोषणा पत्र पर मांगा सुझाव, किसान समेत पांच मुद्दे शामिल

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 03:07 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में अपने खोए जनाधार को पाने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम कांग्रेस नेता ने अपने पार्टी की घोषणा पत्र को लेकर कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने इस दौरान कहा, हमारी पार्टी का घोषणापत्र पांच मुख्य बिंदुओं पर आधारित होगा। इस बारे में जल्द ही प्रियांका जी घोषणा करेंगी। उन्होंने कहा, हमारा जहां तक प्रयास है किसान, नौजवान, महिला सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। किसानों की बदहाली को दूर करने और उनको समृद्धि किसानों को श्रेणी में लाना है।

उन्होंने कहा युवाओं को रोजगार युक्त बनाना पार्टी की प्राथमिकता में होगा। खुर्शीद ने बताया कोरोना काल में जो देश की अर्थव्यवस्था को बेपटरी पर हुई है उसे दोबारा मजबूत करने का काम कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता में होगा। उन्होंने कहा, पिछड़े दलित, अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए पार्टी काम करेगी। उन्होंने किसान आन्दोलन का जिक्र करते हुए कहा, हम किसान संगठन के साथ खड़ी है। किसान नेता राकेश टिकैत को कांग्रेस पार्टी को पूर्ण समर्थ है।

Content Writer

Ramkesh