प्रवासी मजदूरों को कांग्रेस देगी रेल टिकट के पैसे, ‘UP मित्र  हेल्पलाइन’ से लें मदद

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 08:04 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस के मद्देनजर देश भर में लागू लॉकडाउन का फेज-3 चल रहा है। जो जहां फंसा वहीं फंसा रह गया। ऐसे में सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है प्रवासी मजदूरों को जो कि दूसरे राज्यों में रहकर मजदूरी करते हैं। ऐसे में कांग्रेस ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों और अन्य जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ‘यूपी मित्र’ हेल्पलाइन शुरू की है। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर पार्टी की प्रदेश इकाई ने यह हेल्पलाइन शुरू की है। 

कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पार्टी की ओर से मोबाइल नंबर  7399901414 जारी किया है जिस पर जरूरतमंद लोगों के फोन करने पर उनकी मदद सुनिश्चित की जाएगी।इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने रायबरेली और अमेठी के जिला प्रशासन से उन लोगों की सूची मांगी है जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं। कांग्रेस इन्हें रेल टिकट के पैसे देगी।

बता दें कि पिछले दिनों सोनिया गांधी ने फैसला किया था कि अगर प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में सरकार मदद नहीं करती है, तो उनके रेल किराये का खर्च कांग्रेस की प्रदेश इकाइयां वहन करेंगी। जबकि इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘हमने रायबरेली व अमेठी के डीएम से दूसरे राज्यों से आए लोगों की सूची मांगी है ताकि हम टिकट के पैसे उन्हें दे सकें। उन्होंने कहा कि लोग इन फोन नंबरों 8795834675, 9415610734 (अमेठी) और 9515436744, 9264926243 (रायबेरली) पर टिकट की फोटो, पता भेजेंगे तो कांग्रेस उनका रेल भाड़ा अदा करेगी।



 

Author

Moulshree Tripathi