BJP के राष्ट्रवाद के खिलाफ कांग्रेस चलाएगी ''आजादी मेरा अभिमान'' मुहिम

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 07:46 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस अगस्त क्रांति को जोड़कर प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवाद की कथित असलियत 'उजागर' करने के लिए आगामी 20 अगस्त तक 'आजादी मेरा अभिमान' नाम से एक मुहिम चलाएगी।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने रविवार को बताया कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए आठ अगस्त 1942 को अगस्त क्रांति का ऐलान किया था। कांग्रेस ने अंग्रेजों की ही तरह तानाशाही पर उतारू भाजपा के फर्जी राष्ट्रवाद का भंडाफोड़ करने के लिए रविवार को आजादी मेरा अभिमान नामक मुहिम शुरू की है, जो 20 अगस्त तक जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि भाजपा ने जनता के मुद्दों से मुंह चुराने के लिए आवाम को सांप्रदायिकता और फर्जी राष्ट्रवाद में उलझाने का कुचक्र रचा है। इसका भंडाफोड़ करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता मुहिम के तहत गांव-गांव जाकर आजादी की लड़ाई के नायकों के बारे में बताएंगे और लोगों को भाजपा की साजिशों के प्रति सचेत करेंगे। कुमार ने बताया कि 10 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों पर पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम होगा।

 

Author

Moulshree Tripathi