नोटबंदी के एक वर्ष होने पर कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन कर मनाया काला दिवस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 03:44 PM (IST)

वाराणसी(केएन शुक्ला): एक तरफ नोटबंदी को एक वर्ष पूरा होने पर bjp खुशी मना रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है।

इसकी एक झलक पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी तब देखने को मिली। जब कांग्रेसियों ने शहर के वरुणा पार इलाके में शास्त्री घाट पर नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान न केवल पीएम मोदी और नोटबंदी के खिलाफ नारेबाजी हुई, बल्कि न कम हुए कालाधन, आतंकवाद और बेरोजगारी पर सवाल भी उठाया गया।

आज तक दिख रहा है नाेटबंदी का असर: प्रजानाथ शर्मा 
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने कहा कि आज के ही दिन नोटबंदी का केंद्र सरकार द्वारा अजीबाेगरीब फैसला लिया गया। इस फैसले से 155 से ज्यादा मौतें हुई हैं जिसमें अमीर और गरीब दोनों शामिल हैं। नोटबंदी का असर आज तक दिख रहा है। इसके फैसले के विरोध में कांग्रेसी अपने बांह पर काली पट्टी बांधकर काला दिवस के रूप में मना रहे हैं। वहीं भाजपा के लोग इसे विजय दिवस के रूप में मना रहे हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता है।