पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसियों का हंगामा, अफसर के दफ्तर में फोड़े मटके

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 09:48 AM (IST)

झांसीः झांसी में पानी की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान के महाप्रबंधक के कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने पेयजल संकट दूर करने की मांग पर उनके कार्यालय के अंदर ही कई मटके फोड़ दिए।

बता दें कि, भीषण गर्मी के चलते झांसी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट छाया हुआ है। मंगलवार को कांग्रेसियों का सब्र टूट गया और नेता प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में सैकड़ों से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता जल संस्थान के महाप्रबंधक के कार्यालय में घुसकर पहले घेराव किया और फिर अपने साथ लाए मटका उनके कार्यालय की मेज पर पटक कर फोड़ दिया, जिससे कुछ सरकारी दस्तावेजों और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए।

प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि बढ़ते तापमान के बीच शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण पेयजल संकट है, लेकिन जल संस्थान के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चंद दिनों के भीतर पानी नहीं उपलब्ध कराया गया तो अधिकारियों के घरों की पानी सप्लाई बंद कर दी जाएगी। 
 

Deepika Rajput