अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश नाकाम!  संदिग्ध ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 12:46 PM (IST)

अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर मंदिर परिसर में उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। दरअसल, पुलिस को शक है कि मंदिर में बड़ा रही भीड़ के बीच किसी ने भगदड़ मचाने की साजिश रची है।

 गेट नंबर 3 के पास उड़ रहा था संदिग्ध डोन 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह ड्रोन 3 नंबर गेट के पास उड़ रहा था। राम मंदिर परिसर में उड़ रहे ड्रोन को मार गिराने के मामले में 1 व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। सोमवार शाम राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अचानक एक ड्रोन गिरी थी। इस मामले के बाद एंटी ड्रोन सिस्टम का ट्रायल तेज किया गया है।

पुलिस ने जताई साजिश की आशंका
हालांकि पुलिस ने राम मंदिर परिसर में ड्रोन की घटना की प्रारंभिक जांच में साजिश की आशंका जताई जा रही है। जांच में पाया गया है कि भीड़ में भगदड़ मचाने के मकसद से यह हरकत की गई हो सकती है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ड्रोन के जरिए इस हरकत के पीछे की साजिश का पता लगाने में जुटी है।

पुलिस की कड़ी निगरानी
पुलिस का कहना है कि ड्रोन गिराने की घटना की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही, राम मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static