बरेली: थाने में सिपाही ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, अधिकारियों ने जताया ये अंदेशा

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 10:03 PM (IST)

बरेली: थाना सिरौली में तैनात 25 वर्षीय सिपाही अरुण कुमार यादव ने शुक्रवार शाम सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या ली। आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। अफसरों का मानना है कि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कारण हो सकते हैं। अरुण की एक साल पहले ही शादी हुई थी।



थाना सिरौली में तैनात थे अरुण कुमार यादव 
धनौरा (अमरोहा) के गांव फौलादपुर के रहने वाले अरुण 2018 में ही भर्ती हुए थे। थाना सिरौली में वह साल भर से तैनात थे। कई दिनों से उनकी ड्यूटी इंस्पेक्टर लवकुमार के हमराह के तौर पर लगी हुई थी। शुक्रवार दोपहर वह गुलड़िया के गौरीशंकर मंदिर से ड्यूटी के बाद लौटे थे और आराम करने के लिए सरकारी क्वार्टर पर चले गए। शाम छह बजे इंस्पेक्टर ने गश्त पर जाने के लिए उन्हें बुलाने सिपाही देवल को भेजा।



शक होने पर पुलिस वालों ने इकट्ठे होकर दरवाजा तोड़ा
क्वार्टर के बाहर से आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो देवल ने अरुण के फोन पर कॉल की लेकिन कॉल भी रिसीव नहीं हुई। शक होने पर पुलिस वालों ने इकट्ठे होकर दरवाजा तोड़ा। अंदर अरुण खून से लथपथ पड़े थे, पास में ही इंसास राइफल पड़ी थी। टोढ़ी में मारी गई गोली सिर से बाहर निकल गई थी। इंस्पेक्टर लव कुमार ने अरुण को फौरन थाने की गाड़ी से अस्पताल भिजवाया लेकिन अरुण दम तोड़ चुके थे। देर शाम एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मानुष पारीक, सीओ आंवला ने पहुंचकर पूछताछ की। एसपी देहात ने आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कारण होने की आशंका जताई है।

Content Writer

Ajay kumar