अयोध्या में कांस्टेबल की हैवानियत!  पहले जड़ा थप्पड़, फिर पलट दिया प्रसाद से भरा ठेला… सोशल मीडिया पर भड़की जनता

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 02:37 PM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही ठेले पर प्रसाद बेचने वाले युवक की बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है। यह घटना श्रीराम जन्मभूमि के निकासी द्वार के पास की बताई जा रही है।

ठेलेवाले सोनू कुशवाहा की बेबसी
मध्यप्रदेश निवासी सोनू कुशवाहा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय से अयोध्या में प्रसाद बेचकर अपना गुजारा कर रहा है। शुक्रवार सुबह वह श्रीराम हॉस्पिटल के पास निकासी द्वार के पास ठेला लगाकर प्रसाद बेच रहा था।

सिपाही ने थप्पड़ मारा और ठेला पलट दिया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राम जन्मभूमि थाने में तैनात सिपाही अनूप पांडे ने सोनू को ठेला हटाने के लिए कहा। सोनू ने बात मान ली, लेकिन कुछ देर बाद सिपाही फिर पहुंचा और उससे दुर्व्यवहार करने लगा। इसी दौरान उसने सोनू को थप्पड़ मारा और प्रसाद से भरा ठेला पलट दिया। ठेले पर रखा सारा प्रसाद सड़क पर बिखर गया।

वीडियो वायरल, पुलिस पर गुस्से में जनता
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने अयोध्या पुलिस की इस बर्बरता पर नाराजगी जताई और दोषी सिपाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
सोनू की मौसी प्रीति कुशवाहा ने आरोप लगाया कि सिपाही ने सोनू को डंडे से पैर पर मारा, जिससे उसके पैरों में सूजन आ गई है। उनका यह भी कहना है कि पुलिस ठेला लगाने के बदले ₹500 रिश्वत मांगती थी। सोनू की मां पूनम कुशवाहा ने कहा, “मेरे बेटे को डंडे से मारा गया, ठेला पलट दिया गया और प्रसाद सड़क पर फेंक दिया गया। उसके पैर में गंभीर चोट आई है।”

लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अयोध्या जैसी धार्मिक नगरी की छवि को धूमिल करती हैं। अब सबकी नजरें पुलिस प्रशासन पर हैं कि दोषी सिपाही पर क्या कार्रवाई होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static