UP की 23 करोड़ आबादी को मिलेगा सिटी गैस परियोजना का लाभ: योगी

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 10:15 AM (IST)

गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गोरखपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 'गैस वितरण परियोजना' का शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये गैस न केवल पर्यावरण बल्कि आपके जीवन को भी बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकती है। देश के कई जिलों में इस तरह की सुविधा की औपचारिक शुरुआत मोदी ने की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 23 करोड़ आबादी को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। देश में 6 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलने वाला है। जिनके पास रसोई गैस की सुविधा नहीं है उन्हें रसोई गैस अब पानी के पाइप की तरह घरों तक पहुंचाने का काम होगा। गैस को लेकर कई प्रकार के सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस पाइप लाइन के जरिए आप जितनी गैस खर्च करेंगे, उसका ही पैसा देना होगा तथा सिलेंडर लाने का खर्च भी बचेगा। सिलेंडर की अपेक्षा यह काफी किफायत भी होगा। 

Deepika Rajput