दशकों से बंद पड़ी BPCL में ऑक्सीजन सिलेंडरों का निर्माण जल्द होगा शुरू: मंत्री

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 01:40 PM (IST)

प्रयागराज: कोविड-19 महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत दूर करने के लिए जिले के यमुनापार नैनी में स्थित सार्वजनिक उपक्रम बीपीसीएल में सिलेंडरों का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। प्रदेश के अति लघु, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने भारत पंप्स एंड कंप्रेशर्स लिमिटेड (बीपीसीएल) को 3,000 सिलेंडरों का ऑर्डर दे दिया है। ये सिलेंडर अर्द्ध निर्मित स्थिति में हैं और जल्द ही इनका निर्माण पूरा कर सरकार को सौंप दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीपीसीएल दशकों से बंद पड़ी है और केंद्र ने इसकी विनिवेश (आर्थिक बहिष्कार) की योजना बनाई थी। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र से बीपीसीएल में सिलेंडरों का निर्माण कराने का अनुरोध किया जिस पर केंद्र सहमत हो गया है और जल्द ही इस संबंध में पत्र कंपनी के पास आ जाएगा। मंत्री ने बताया कि 3,000 सिलेंडरों की आपूर्ति होने के बाद प्रदेश सरकार बीपीसीएल को 5,000 सिलेंडरों का ऑर्डर देगी और जरूरत के हिसाब से आगे भी ऑर्डर देना जारी रखा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static