श्रीराम मंदिर का निर्माण लगभग पूर्ण; आधुनिक उपकरणों एवं तकनीक से लैस होगी सुरक्षा
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 03:51 PM (IST)

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरूस्त करने को लेकर राममंदिर स्थायी सुरक्षा समिति की अहम बैठक राममंदिर परिसर में सम्पन्न हुई, जिसमें जिले के पुलिस के सभी आला अधिकारी, खुफिया एजेंसी के प्रमुखों के साथ परिसर की सुरक्षा में तैनात अर्द्ध सैनिक बलों के अधिकारी मौजूद रहे।
हाईटेक सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता का प्रस्ताव रखा
एडीजी सुरक्षा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी ली। सुरक्षा व्यवस्था की स्थाई समिति की बैठक में राममंदिर परिसर की सुरक्षा को आधुनिक तकनीक से लैस करने पर जोर दिया गया। बैठक में राममंदिर की सुरक्षा को और पुख़्ता करने के लिए हाईटेक सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता का प्रस्ताव रखा गया। सुरक्षा व्यवस्था की स्थाई समिति में जो भी प्रस्ताव आए हैं उन्हें राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है
श्रीराम मंदिर का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है, जिससे नई सुरक्षा चुनौतियां सामने आ रही हैं। शुरू से ही राम जन्मभूमि मंदिर आतंकी संगठनों की हिट लिस्ट में है, इस कारण अब हाईटेक उपकरणों से आतंकियों की किसी भी संभावित साजिश को नाकाम करने की योजना बनाई गई। श्रीराम मंदिर की स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक के बाद उपस्थित अधिकारियों ने श्रीराम मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण और विकास कार्यों की समीक्षा की। सुरक्षा समिति ने स्पष्ट किया कि लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है उस अनुरूप सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।