राशन कार्ड इश्यू के लिए जारी रखें ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन की व्यवस्थाः CM योगी

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 07:46 PM (IST)

लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राशन कार्ड के निर्गमन के सम्बन्ध में ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन व्यवस्था भी जारी रखी जाए। मुख्यमंत्री यहां खाद्य एवं रसद विभाग के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भण्डारण क्षमता में बढ़ोत्तरी की आवश्यकता हैै। केन्द्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए फण्ड की व्यवस्था की गयी है। इस निधि के माध्यम से विकास खण्डों में एफपीओ गठन कर भण्डारण गृहों की स्थापना करायी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर प्राप्त हो। समय-समय पर दाल की कीमतों में होने वाली वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए स्थायी उपाय किये जाने की जरूरत है। इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रभावी व्यवस्था बनायी जाए। दालों की कीमतों में वृद्धि पर विभाग द्वारा दाल क्रय कर वितरण की व्यवस्था कराये जाने से दालों के मूल्य पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए बजट प्राविधान सहित सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

 

Moulshree Tripathi