लगातार मजबूत होती जा रही है यूपी उपचुनाव में SP की बढ़त

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 03:58 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की बढ़त लगातार मजबूत होती जा रही है। दोनों ही सीटों पर भाजपा से विपक्षी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गोरखपुर की प्रतिष्ठित लोकसभा सीट पर 17वें दौर की मतगणना के बाद सपा के प्रवीन निषाद 26, 510 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी भाजपा के उपेंद्र शुक्ला से आगे चल रहे है। चुनाव अधिकारियों के अनुसार फूलपुर सीट पर सपा के नागेंद्र प्रताप 16वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार से 27, 627 वोटों से आगे चल रहे हैं।

फूलपुर से सपा प्रत्याशी भाजपा के कौशलेंद्र पटेल से आगे चल रहै हैं, जबकि यहां पर निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद तीसरे नंबर पर हैं। गोरखपुर के जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने कहा कि मतगणना स्थल पर मीडिया के प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं है।

गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिए मतदान गत 11 मार्च को हुआ था। इस दौरान क्रमश: 47.75 प्रतिशत और 37.39 फीसद मत पड़े थे। गोरखपुर सीट के लिए 10 तथा फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।