पुलवामा आतंकी हमले पर कांग्रेस की पूर्व सांसद का विवादित बयान, कहा-इसके लिए फौज जिम्मेदार

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 01:01 PM (IST)

रामपुरः कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सेना के पास पहले जानकारी थी तो सतर्कता क्यों नहीं बरती गई? हादसे की जिम्मेदार फौज भी है। उन्होंने केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत बुरा हुआ है। इसका असर हम सब पर पड़ेगा, लेकिन भाजपा का पता नहीं वो इस हमले को किस तरीके इस हमले को इस्तेमाल करेगी। जबकि ये फौज का काम था, उनके अपने लोग थे, उनकी अपनी सिक्योरिटी थी, उनको अपने लोग से मालूम था कि ऐसा हो सकता है या नहीं हो सकता है। मैं वही कह रही हूं जो मैंने टीवी पर सुना और देखा उनको पहले से पता था कि हमला हो सकता है तो आखिर उन्होंने एहतियात क्यों नहीं बरती?

इसमें किसी और का कोई किस्सा नहीं है, उनकी अपनी लापरवाही का किस्सा है। अगर यह हुआ है तो उसके जिम्मेदार भी फौज है और भाजपा सरकार और उसकी होम मिनिस्ट्री जिम्मेदार है। उनके पास पूरी जानकारी थी तो फिर आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई? बता दें कि रामपुर में बेगम नूरबानों ने शनिवार को मीडिया से उक्त बातें कहीं।
 

Tamanna Bhardwaj