''BJP एक हिंदू आतंकवादी संगठन है, ये देश को बर्बाद करना चाहता है'', अखिलेश के विधायक के बिगड़े बोल, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 04:33 PM (IST)
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सपा से सदर विधानसभा सीट से विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव का विवादित बयान सामने आया है। शनिवार को वह शहर के गन्ना संस्थान में पहुंचे थे। जहां वह पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन के दौरान सपा विधायक ने भापतीय जनता पार्टी को हिंदू आतंकवादी संगठन बता दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल है सपा विधायक का बयान
बता दें कि देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा। वायरल वीडियो के मुताबिक सपा विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक हिन्दू आतंकवादी संगठन है। ये पूरी तरह से देश को बर्बाद करना चाहता है। हमारे महापुरुषों के बारे में इतनी गलत बातें करेंगे, समाजवादी चुप बैठने वाले नहीं। साथ ही सपा विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया कि इतने कम समय में उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
सपा विधायक के बयान से गरमाई यूपी की राजनीति
सपा विधायक के इस बयान के बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेताओं ने सपा विधायक के आपत्तिजनक बयान को वापस लेने और माफी मांगने की बात कही है। गन्ना संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से सपा विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला था।
अखिलेश के निर्देश पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
गौरतलब हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान के बाद से देश की राजनीति गरमाई हुई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर गृहमंत्री के खिलाफ शनिवार को यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था। धरना कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, राकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज सहित कई विधायक मौजूद रहे।