ताजमहल पर दिए विवादित बयान पर भड़की सपा, कहा- संगीत सोम को देनी चाहिए इतिहास की किताब

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 02:30 PM (IST)

लखनऊः बीजेपी विधायक संगीत सोम के ताजमहल को लेकर दिए गए विवादित बयान पर राजनीतिक गरमा गई है। विपक्षी पार्टियों ने इस बयान को लेकर बीजेपी को घेरे में लिया है। हालांकि योगी सरकार ने संगीत सोम के बयान से किनारा कर लिया है।

संगीत सोम को है इतिहास की किताब की जरुरतः सपा
जोगदार हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि संगीत सोम ने कहा कि ताजमहल हम पर धब्बा है, इसलिए उन्हें इतिहास की किताब देनी चाहिए। शाहजहां कैसा शासक था? वह बहस ताजमहल की खूबसूरती को कैसे तय कर सकती है?

बीजेपी को अपना नारा याद होना चाहिए
जूही सिंह ने सवाल तंज में सोम से पूछा कि क्या ये ताजमहल के साथ लालकिले, जामा मस्जिद को भी तोड़ेंगे? बीजेपी के नेताओं को अपना सबका साथ, सबका विकास का नारा फिर से याद करना चाहिए।

राम मुर्ति की माला जपने वाले बताए आरती कैसे करें
इसके अलावा जूही सिंह ने कहा कि बीजेपी के लिए राम अब आस्था नहीं पर्यटन की वस्तु हो गए हैं। राम के लिए लोग जब खड़े थे तो जो शीर्ष नेतृत्व उनके साथ था, वो सो रहा है। दिवाली कहीं भी मनाइए, लेकिन उन लड़कियों की चिंता करिए जो सुरक्षित नहीं हैं। राम की मूर्ति लगाने वाले बताएं तो कैसे उनकी आरती होगी?