भय का पर्याय बना कोरोन, हापुड़ में 18 और मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 07:25 PM (IST)

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में कोरोना वायरस के 18 और मामले सामने आये है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात आई जांच रिपोर्ट में 18 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि इन मरीजों में जिले में तैनात एक न्यायिक अधिकारी तथा कोविड अस्पताल का एक कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही वायरस से 6 और मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब तक 227 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

डा. रेखा शर्मा ने बताया कि इनमें से 111 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस वायरस से जिले में अब तक 6 मरीजों की मौत हुई है।

Edited By

Umakant yadav