कोरोनाः15 श्रेणियों में आने वाले नाई, दर्जी जैसे कामगारों के खाते में भेजे जाएंगे 1-1 हजार रुपयेः CM योगी

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 12:59 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस के बचाव के मद्देनजर किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से आम लोगों व श्रम करने वालों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि से UP में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा।

बता दें कि CM ने फैसला लिया है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान की 15 श्रेणियों में आने वाले नाई, दर्जी, मोची, कुम्हार, लोहार, बढ़ई दर्जी के करीब 2 लाख परिवारों को भरण-पोषण के रूप में उनके खाते में भी 1-1 हजार रुपये डाले जाएंगे। इसके साथ ही सरकार इन्हें राशन भी मुहैया करवाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अंत्योदय की भावना के साथ सभी लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत आने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे 2 लाख परिवार हैं। इसमें सरकार के पास 30,000 परिवारों का विवरण हैं। इनके भरण-पोषण के लिए 1 हजार रुपये का भत्ता तत्काल जारी किया जाएगा। इन्हें राशन भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static