कानपुर में कोरोना का खौफ: स्टेशन पर कुलियों और सुरक्षा कर्मियों को बांटे गए मास्क

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 03:34 PM (IST)

कानपुरः पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हर कोई इस वायरस के प्रकोप से डरा हुआ है। तो वहीं अब कोरोना वायरस ने यूपी में भी दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस के संदिग्ध प्रयागराज, आगरा, कानपुर में पाए गए है। जिनके सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए आज कानपुर सेंट्रल पर समाजसेवी ने स्टेशन पर मौजूद रहने वाले कुलियों और सुरक्षाकर्मियों को मास्क बांटे गए। दरअसल कानपुर सेंट्रल पर रोज सैकड़ों ट्रेनों का अवगम होता है और लाखों की तादात में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। ऐसे में वायरस के फैलने की संभावना अधिक रहती है।

लिहाजा समाजसेवी ने बचाव के लिए मास्क बांटे हैं। मास्क लेने के बाद कुलियों और सुरक्षा कर्मियों मानना है कि ये जो मास्क बांटे गए तो ठीक है, लेकिन यहां गाड़ियों से हर तरह के यात्री आते हैं किसमें कोरोना है ये कैसे पता चलेगा। इसके लिए सरकार को कुछ सोचना चाहिए। 

Tamanna Bhardwaj