कोरोना का खौफः KGMU में स्थगित हुई MBBS, BDS और नर्सिंग की क्लासेज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 05:19 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17 मरीजों में कोरोना वायरस पाया जा चुका है। राजधानी लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक रेजिडेंट डॉक्टर और नोएडा में एक युवक कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसके बाद केजीएमयू ने भी सतर्कता बरतते हुए एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग की सभी क्लासेज स्थगित कर दी हैं।

बता दें कि किंग KGMU के एक रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। रात में डॉक्टर को गेस्ट हाउस में आइसोलेट किया गया। इसके साथ ही उनकी टीम को भी आइसोलेट किया गया है। हालांकि टीम के अन्य 14 डॉक्टरों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिर भी उन्हें एहतियात के तौर पर अंडर आब्जर्वेशन रखा गया है। KGMU में केस के पॉजिटिव आने के बाद से छात्रों ने क्लासेज स्थगित करने की मांग शुरू कर दी थी। जिसे देखते हुए कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने पत्र जारी कर सभी क्लासेज स्थगित करने की सूचना दी। CM ने मंगलवार को प्रदेश भर में सभी स्कूलों, कॉलेजों की परीक्षा को भी स्थगित करने के आदेश दिए थे। 

 

 

 

Ajay kumar