जौनपुर में फूटा कोरोना बम, 28 पॉजिटिव मरीजों के साथ कुल संख्या बढ़कर 76 हुई

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 12:39 PM (IST)

जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या घटने की बजाए बढ़ती जा रही है। ताजा मामला जौनपुर से सामने आया है। जहां शुक्रवार को 28 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के बढ़ने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है।

बता दें कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं वीरवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 138 पहुंच गया है। जिनमें आगरा 28, मेरठ 21, वाराणसी 4, बुलंदशहर 1, कानपुर नगर 9, बस्ती 2, संभल 1, लखनऊ 2, मुरादाबाद 11, फिरोजाबाद 6, अलीगढ़ 9, गोरखपुर 3, बरेली 1, अमरोहा 1, मथुरा 4, श्रावस्ती 1, गाजियाबाद 2, झांसी 4, प्रयागराज 3, एटा 2, नोएडा 5, हापुड़ 1, महोबा-1, ललितपुर 1, मैनपुरी 2, बिजनौर 1, प्रतापगढ़ 2, अयोध्या 1, संत कबीर नगर 4, जालौन 2, आजमगढ़ 1, कुशीनगर 1, कानपुर शहर 9, कानपुर देहात 1, एटा 2 तथा एक-एक मरीज चित्रकूट और महाराजगंज से शामिल हैं।

 

Edited By

Umakant yadav