रामपुर में एक ही दिन में चौथी बार फूटा कोरोना बम, 6 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 07:27 PM (IST)

रामपुरः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। वहीं प्रदेश के जिला रामपुर में आज फिर चौथी बार कोरोना बम फूटा और 6 कोरोना पॉजिटिव और मिले। बता दें कि 13 मई को 85 लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजी गई थी। 20 सैंपल में से प्राप्त 11 सैंपल रिपोर्ट में से 6 नए कोरोना के केस मिलने से हड़कंप मच गया है। आज 6 केस और मिलने से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48 हो गई है। जबकि रामपुर में 23 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।

रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित केस 48 हैं जो कि एक्टिव हैं। वहीं लिए गए 85 सैंपल उन सभी लोगों के है जो अहमदाबाद से ट्रेन के माध्यम से रामपुर पहुंचे थे वहीं पॉजिटिव आया एक व्यक्ति पंजाब से आया था। बता दें कि बाकी 9 सैंपल रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

Author

Moulshree Tripathi