कानपुर में दूसरे दिन भी फूटा कोरोना बम, एक साथ 9 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 04:46 PM (IST)

कानपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तर प्रदेश के कानपुर में तेजी से फैलता जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को एक साथ 9 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इनमें 8 मरीज कानपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्र डिप्टी पड़ाव तथा एक ईश्वरीगंज क्षेत्र का निवासी है। इससे पहले गुरुवार को भी कानपुर में एक साथ 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।

बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के साथ इलाकों में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी शुरु की जा रही है। नए मिले सभी मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को ढूंढकर उन्हें क्वारंटाइन करने की तैयारी में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। इसके साथ ही अब कानपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 360 पहुंच गया है। 

Edited By

Umakant yadav