शामली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: सामने आए 4 नए मरीज

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 11:49 AM (IST)

शामलीः उत्तर प्रदेश के शामली में कोरोना वायरस के एक साथ 4 नए मामले सामने आने के बाद खलबली मच गई है। इसके साथ ही जिले में अब पॉजिटिव आ चुके मरीजों की संख्या भी बढ़कर 28 हो गई है। नए मरीजों को जोड़कर फिलहाल जनपद में कोरोना वायरस के 10 एक्टिव मरीज मौजूद हैं, जिनका कोविड अस्पताल में ईलाज चल रहा है। सभी एक्टिव मरीज शामली सब्जी मंडी से शुरू हुए कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।

शामली डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिले में 04 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 06 से बढ़कर 10 हो गई है। इन चार लोगों में तीन लोग पूर्व में पॉजिटिव आए एक केस के परिवार के सदस्य हैं, जिन्हें क्वारंटीन में रखा गया था। इन्हें 12 दिन का क्वारंटीन पूरा होने पर छोड़ने से पहले टेस्ट किया गया, जिसमें तीनों लोग पॉजिटिव आए गए हैं।

एक अन्य व्यक्ति पॉजीटिव आया मरीज भी सब्जी-फल विक्रेता है, जो मंडी में दुकान करता है। यह व्यक्ति सिटी क्षेत्र का रहने वाला है। इस क्षेत्र को सील करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। सभी नये पॉजीटिव मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
 

Tamanna Bhardwaj