सस्ती हुई कोरोना की जांच, अब नहीं देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 05:59 PM (IST)

लखनऊः कोरोना ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है। अब तक करोड़ों लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। इसका इलाज भी काफी महंगा है, लेकिन यूपी सरकार ने यूपी वासियों को थोड़ी राहत दी है। यूपी में कोरोना की जांच सस्ती हुई है। अब 1600 रुपए में कोरोना की जांच होगी। बता दें कि पहले जांच के लिए 2500 रुपए लिए जाते थे। 

बता दें कि किट के दाम में गिरावट आने से रेट कम हुए हैं। आरटी-पीसीआर से जांच के लिए निजी प्रयोगशालाओं को आदेश जारी हुआ है। कि वह कोरोना जांच के लिए आने वाले मरीजों से 1600 रुपए ही लेंगे। 

Tamanna Bhardwaj