कोरोनाः CM ने दिया निर्देश, कहा- DM हर जिले में बनाएं टीम-11

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 01:25 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बने 11 समितियों की सफलता को देखते हुए CM ने हर जिले में भी जिलाधिकारियों को टीम-11 बनाने का निर्देश दिया है। टीम शासन को हर दिन रिपोर्ट सौंपेगी। जिलाधिकारी सभी समितियों के अध्यक्ष तय करेंगे।

CM की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि अलग-अलग लोगों की समिति जिले में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करे। ये सभी समितियां राज्य मुख्यालय पर बनी समितियों की तर्ज पर ही काम करेंगीं। ये समितियां लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सामान की आपूर्ति गरीब, कमजोर और मजदूरों तक सहायता पहुंचाने, लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने, मीडिया को सही जानकारी देने के साथ ही कई काम करेगी। समितियां रोजाना रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

इसमें सभी जिलों में कंट्रोल रूम की व्यवस्था, चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभागों की इकाइयों द्वारा लोगों की सहायता, लोगों से लगातार संवाद और अर्थव्यवस्था पर इस लॉकडाउन से पड़ने वाले प्रभाव के लिए कार्ययोजना तैयार करना शमिल भी है।

Ajay kumar